करावल नगर में सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत
दिल्ली के करावल नगर स्थित एक घर में आज रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-08 14:03 GMT
नई दिल्ली । दिल्ली के करावल नगर स्थित एक घर में आज रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस और दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि सिलेंडर फटने की सूचना सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मिली। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई जबकि एक शख्स की हालत नाजुक है। गंभीर रूप से घायल राजेश को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने कहा कि सिलेंडर फटने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पायी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।