डूबने से दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नासिक जिले में हरसुल गांव के काश्यपी बांध में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस के अनुसार कल अम्बड तालुका से सात दोस्त घूमने आये थे;

Update: 2017-05-29 15:32 GMT

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में हरसुल गांव के काश्यपी बांध में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस के अनुसार कल अम्बड तालुका से सात दोस्त घूमने आये थे।

इनमें से दो लोगों ने पानी में उतरने का निर्णय लिया लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था जिसके कारण वे पानी में डूब गये। मौके पर दोनों की मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही पास के गांवाें के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने शवों को बांध से निकाला। मृतकों की पहचान सूर्यकांत दिलीप खैरनार (24) और भागवत जाधव (22) के रूप में की गयी है।

Tags:    

Similar News