हरदोई सड़क दुर्घटना में मोपेड़ सवार 2 लोगों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में गुरुवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोपेड़ सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई;

Update: 2019-07-05 00:11 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में गुरुवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोपेड़ सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया अतरौली-संडीला मार्ग पर ढिकुन्नी गांव के पास तेज रफ्तार जीप ने मोपेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में अतसलिया निवासी राजेंद्र (40) और उन्नाव के बांगरमऊ निवासी रामसेवक (45) की मृत्यु हो गई जबकि उन्ना जिले के संचानकोट बांगरमउ निवासी राम बालक की पत्नी राम देवी घायल हो गई। तीनों अतरौली-लखनऊ रोड स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती राजेन्द्र की सरहज को देखकर वापस घर जा रहे थे ।

उन्होंने बताया राम देवी को उपचार के लिए गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News