भारत के दो पर्वतारोहियों ने अफ्रीका की ‘किलेमनजारो’ चोटी पर अनूठा रिकार्ड बनाया

तेलंगाना और महाराष्ट्र के दो पर्वतारोहियों ने अफ्रीका की सबसे ऊंची 5895 मीटर की ‘किलेमनजारो’ पर्वत चोटी पर सबसे बड़ा तिरंगा लेकर जाने का अनूठा रिकार्ड बनाया;

Update: 2018-07-06 12:14 GMT

हैदराबाद । तेलंगाना और महाराष्ट्र के दो पर्वतारोहियों ने अफ्रीका की सबसे ऊंची 5895 मीटर की ‘किलेमनजारो’ पर्वत चोटी पर सबसे बड़ा तिरंगा लेकर जाने का अनूठा रिकार्ड बनाया। 

तेलंगाना के अमगोथ तुकाराम और महाराष्ट्र के दीपक ने बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे इस रिकार्ड को अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस कारनामे को लिमका बुक ऑफ रिकार्ड, इंडियन रिकार्ड्स और हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिया है।

इनमें से तेलंगाना के अमगोथ की आयु मात्र 19 वर्ष है।

Tags:    

Similar News