लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

हरियाणा से चोरी फार्चुनर को बिहार में लगाते ठिकाना, फार्चुनर व तमंचा बरामद;

Update: 2023-04-10 04:42 GMT

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने दौराने चेकिंग के दौरान लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फार्चुनर गाड़ी बरामद की गयी है। बीते शाम बीटा दो थाने की पुलिस डाढ़ा गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी तभी एक फार्चुनर कार को रोककर चेकिंग की तो आरोपी प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम साहिबाबाद थाना लिंक रोड गाजियाबाद, प्रवीण शर्मा श्याम पार्क साहिबाबाद थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद को डाढा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के पास से चोरी की एक गाडी फॉर्च्यूनर नम्बर एचआर 26 डीबी 0004 दो तमंचे 4 कारतूस जिंदा 315 बोर व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया। बीटा-दो पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चोरी की गाडियों को कम दाम में एक स्थान से खरीदकर दूरस्थ स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचते हैं तथा गाडी को पुलिस से बचाने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर रखते हैं।

शनिवार को आरोपी थाना सिविल लाईन गुडगाँव हरियाणा क्षेत्र से चोरी फॉर्च्यूनर गाडी नं. एचआर 26 डीबी 0004 को बेचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिहार जा रहे थे। चेकिंग के दौरान गाडी पर आगे नम्बर प्लेट न होने के कारण शक होने पर थाना बीटा-2 पुलिस ने प्रवीण त्यागी व प्रवीण शर्मा को डाढा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया।

आरोपी के पास से चोरी की एक गाडी फॉर्च्यूनर नम्बर एचआर 26 डीबी 0004 मय दो तमंचे 4 कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुआ। फार्चुनर कार की चोरी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन गुडगाँव हरियाणा में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News