रेलवे को चूना लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
इंडियन रेलवे ऑन लॉइन बुकिंग सिस्टम (आईआरसीटीई) की साइट को हाईजैक कर टिकटों की अवैध बुकिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है;
ग्रेटर नोएडा। इंडियन रेलवे ऑन लॉइन बुकिंग सिस्टम (आईआरसीटीई) की साइट को हाईजैक कर टिकटों की अवैध बुकिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अवैध रुप से रेल टिकट बुकिंग कराकर धन कमाने वाले गिरोह की काफी समय से तलाश कर रही थी। अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के निर्देश में राकेश कुमार मिश्र असिस्टेन्ट मैनेजर एन्टी फ्राड आईआरसीटी दिल्ली द्वारा साइबर क्राइम लखनऊ में दर्ज मुकदमें पर काम कर कर रहे थे, जिसमें पांच की गिर तारी पहले की जा चुकी है।
मुखबिर से मिली सूचना पर अवैध रूप से चारबाग चौराहे के पास दो लोग टिकटों की अवैध रूप से बुकिंग कर रहे थे एसटीएफ की टीम ने मौके पर दबोच लिया, जिसमें सुरेश कुमार मौर्या निवासी सराय जामुवारी सर्शीडीह हनुमानगंज प्रतापगढ़, राकेश कुमार गुप्ता निवासी बेलापार थाना बक्सा, जिला जौनपुर के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध सा टवेयर ब्लैक टीएस, रेड मिर्ची, चन्ना, क्लाउड, काउंटर, एचपी, स्पार्क, क्राउन, हिट पीएनआर को रिजर्वेशन कराने वाले छोटे-छोटे एजेन्ट को बेंचते थे।
उनके पास टिकट विक्रय करने का रेलवे का कोई अधिकार पत्र नहीं है। टिकट बेंचन क लिए सोशल मीडिया यूट्यूब, ह्वाट्अप टीम, वीवर, हैंग आउट, फेसबुक आदि का प्रयोग करते थे। ये लोग आईपी स्पूफिंग करके प्रॉक्सी बाउंसिंग कर टिकट व सॉ टवेयर बेचने का काम करते है। अवैध रूप से बुकिंग किए गए टिकट को 500 से 2000 रुपये प्रति टिकट बेंचते थे।