अलवर जिले के थाने में गोलियां बरसाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड थाने में गोलियां बरसाकर कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को छुड़ाकर ले जाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया;

Update: 2019-09-13 20:24 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड थाने में गोलियां बरसाकर कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को छुड़ाकर ले जाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल ने कहा कि एसओजी ने पपला को फरार कराने में सहयोग करने वाले दो अभियुक्तों महेन्द्र उर्फ पप्पू गुर्जर (31) निवासी खैरोली, थाना महेन्द्रगढ़, हरियाणा और अजय कुमार उर्फ बिल्लू गुर्जर (21) निवासी बास मोहल्ला, घीटोरनी, वसन्तकुंज, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। अजय और महेन्द्र पर पपला को अपने घर शरण देने का आरोप है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल आरोपी विनोद स्वामी, कैलाशचंद, जगन खटाणा, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेन्द्र सिंह, श्याम सुन्दर उर्फ अशोक, जितेन्द्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह और एक ईनामी अपराधी दिनेश कुमार को एसओजी द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस प्रकार एसओजी द्वारा फरार कराने एवं फरारी में सहयोग करने के आरोप में अब तक कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

श्री पालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News