भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद दो शराब तस्कर दबोचे
खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब लाकर खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान दबोचा;
गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब लाकर खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान दबोचा। खोड़ा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि हमें बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शराब तस्कर गैर प्रान्तों की शराब के साथ खोड़ा आ रहे है जिस पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया तो पुलिस ने दो तस्करों को एनएच 24 के पास नदी के नीचे वाली सड़क पर से ट्रैक्टर ट्रॉली में 277 अवैध शराब के साथ पकड़ा जिस पर अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा मार्क की नाजायज शराब एनसीआर में बेचने के लिए ला रहे थे कि उसी दौरान पुलिस ने इन दोनों तस्करो को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर एनसीआर में सस्ते दामो पर शराब की पेटी बेचते थे और अलग- अलग जगहों पर इन पेटी की तस्करी करने के साथ साथ चलते फिरते राहगीरो को भी बेच देते थे।
सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से अंग्रेजी व देसी शराब की पेटियों को एनसीआर में लाकर चलते फिरते लोगो को सस्ते दामों पर बेच देते थे। पकड़े गए शराब तस्कर विनोद और जगजीत है जोकि हरियाणा के निवासी है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हम गैर राज्यों की शराब को ट्रैक्टर ट्रोली में रखे गेहूं की बोरी की नीचे दबाकर लाते थे और खोड़ा समेत पूरे एनसीआर में इन शराब की पेटियों को बेच देते थे और हम मंगलवार सुबह भी अरुणाचल प्रदेश व हरियाणा मार्क की अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी व देसी शराब की बोतलों को बेचने आये थे लेकिन पुलिस ने हमें जांच के दौरान पकड़ लिया। अरुणाचल प्रदेश व हरियाणा मार्क की बोतलो मे से शराब निकालकर उसमे यूरिया व केमिकल मिलाकर उस शराब की मात्रा को बढ़ा लेते थे फिर उसके बाद खाली पव्वे व बोतलो मे मिश्रित शराब को भरकर चलते फिरते लोगो को सस्ते दामों पर बेच देते थे जिससे इनको मोटा मुनाफा होता था ओर उन पैसो से हम मौज मस्ती करते थे। तस्करों के पास से पुलिस को 277 पेटियां शराब अरुणाचल प्रदेश मार्क व हरियाणा मार्क व 13 किलो यूरिया, 17 लीटर अपमिश्रित शराब, एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक आई 20 कार बरामद की।
इनके साथी पुलिस को देखकर गाड़ी को छोड़कर भाग गए जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों शराब तस्कर को आबकारी अधिनियम में जेल भेज दिया है।