एसटीएफ के जवान से दो लाख की उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार की सुबह के तकरीबन 10:45 को जब कवासी सोमडु बैंक से अपने दो लाख बीस हजार लेकर अपनी बाइक में मडक़म कामा के साथ निकला,उसके पश्चात वह पुलिस लाइन को ओर निकला;

Update: 2020-10-13 04:17 GMT

सुकमा। सोमवार की सुबह के तकरीबन 10:45 को जब कवासी सोमडु बैंक से अपने दो लाख बीस हजार लेकर अपनी बाइक में मडक़म कामा के साथ निकला,उसके पश्चात वह पुलिस लाइन को ओर निकला। परन्तु कस्तूरबा आश्रम के पास उठाईगिरियो ने उसके दो लाख रुपये उठा लिए और पुसामी पारा रास्ते से होते हुए उड़ीसा की ओर भाग निकले। कवासी सोमडु व मडक़म कामा ने उनका पीछा भी किया परन्तु चोर भागने में सफल हो गए।

आपको बता दे कवासी सोमडु एलारमडग़ु में पदस्थ एस टी एफ का जवान है जो कि बैंक से अपने लोन के पैसे निकालने आया था। दो लाख बीस हजार में कवासी सोमडु ने बीस हजार रुपये अपने जेब मे और दो लाख रुपये बैग में रखे थे। बाइक में सवार होकर जा रहे कवासी सोमडु ने बैग से भरे पैसे को अपने साथी मडक़म कामा और अपने बीच मे रखा था जिसे उठाईगिरियो ने कस्तूरबा आश्रम के नजदीक उनसे छीनकर भाग निकले।

Full View

Tags:    

Similar News