बांका में मोटरसाइकिल की डिक्की से दो लाख 40 हजार की चोरी
बिहार में बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को एक बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो लाख चालीस हजार रूपये चुरा लिए;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-07 02:44 GMT
बांका। बिहार में बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को एक बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो लाख चालीस हजार रूपये चुरा लिए ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक सुनील कुमार चौधरी बैक से पैसा निकालकर मोटरसाइकिल से तिलकपुर गांव स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। रजौन बाजार के निकट वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद एक दुकान में किसी काम के सिलसिले में गये तभी अज्ञात अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर दो लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबधित थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है ।