गुजरात में दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत, 3 घायल

गुजरात में भावनगर जिले के पालीताणा क्षेत्र में आज एक इमारत की दीवार धराशायी होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथ तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-12-22 12:32 GMT

भावनगर । गुजरात में भावनगर जिले के पालीताणा क्षेत्र में आज एक इमारत की दीवार धराशायी होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथ तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि आरिसा भवन नामकी पुरानी इमारत को आज सुबह गिराया जा रहा था। इसी दौरान इमारत की दीवार अचानक धराशायी हो जाने से वहां काम कर रहे पांच मजदूर दीवार के मलबे में दब कर घायल हो गए। घायल अवस्था में पांचो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News