कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में दो मरे,तीन घायल

कर्नाटक के कलाबुर्गी जिले में गुरुवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये।

Update: 2019-10-31 19:47 GMT

कलाबुर्गी । कर्नाटक के कलाबुर्गी जिले में  एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये।

पुलिस ने यहां बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक कार सड़क किनारे खड़े टैक्टर से जा टकराई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल होे गये। कार में कुल सात लोग सवार थे।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान प्रियंका बसवराज (22) और कमलाबाई वर्दशंकर (45)के रूप में हुई है। वे बीदर जिले के बेलकुंडा गांव की रहने वाली थीं।

घायलों को कलाबुर्गी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उन्होंने बताया कि कार सवार लोग जिले के चिंचोली तालुक के तीर्थयात्रा केंद्र रत्कल रेवांशीश्वर मंदिर के लिये रवाना हुए थे। पुलिस ने कमलापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News