मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल

पुरानी जीटी रोड स्थित त्यागी मंदिर के निकट शनिवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त हुई

Update: 2017-07-17 18:04 GMT

होडल (देशबन्धु)। पुरानी जीटी रोड स्थित त्यागी मंदिर के निकट शनिवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त हुई भिडं़त में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए। घायलों में दो की हालत अब भी चिंताजनक बताई गई है। घायलों को दिल्ली व फरीदाबाद के अस्पतालों के लिए रैफर किया गया है। 

रात के समय हुई इस घटना से शहर में शोक व्याप्त है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है तथा शवों को पोस्टमार्ट्रम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्याम कालोनी निवासी गौरव अपने साथी मनोज के साथ शनिवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर डबचिक से शहर की तरफ आ रहे थे उसी समय सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से इनकी मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिडं़त हो गई। टक्कर लगते ही गौरव पुत्र श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथ मनोज पुत्र धर्मबीर घायल हो गया।

बताया जाता है कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार घनश्याम व मनोज पुत्र बच्चू घायल हो गए। जिनमें से मनोज की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक राहगीर भी घायल हो गया। घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। लोगों ने घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में पहुंचे घायलों की हालत को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली व फरीदाबाद के लिए रैफर कर दिया है। 

Tags:    

Similar News