तमिलनाडु में लॉरी कार की टक्कर में दो मरे, छह घायल

तमिलनाडु में तूत्तुक्कुडि जिले के एट्टायपुरम के पास कीझाईराल गांव में लॉरी और कार की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये है।;

Update: 2019-11-10 12:34 GMT

तूत्तुक्कुडि । तमिलनाडु में तूत्तुक्कुडि जिले के एट्टायपुरम के पास कीझाईराल गांव में लॉरी और कार की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को एट्टायपुरम के पास कीझाईराल गांव में कार और लॉरी के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। कार सवार लोग तिरुचेंदुर में भगवान सुब्रमण्यम स्वामी के मंदिर जा रहे थे। ये सभी कुड्डलोर जिले के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि कार चालक लॉरी को ओवरटेक करने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो बैठा और लॉरी के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान कार ड्राइवर फ्रैंकलिन और नंदकुमार के रूप में की गयी है। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घायलों को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News