मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर में ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की जान चली गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-22 17:31 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की जान चली गई।
ओमती थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निगम क्वार्टर गोरखपुर निवासी सुभाष चंद्र सेठी (61) आज सुबह टहलने निकले थे।
इस दौरान पुल नंबर चार पर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। मृतक कैंसर से पीड़ित थे।
वहीं, माढोताल थाना क्षेत्र में कल देर रात शंकर नगर के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने पैदल जा रहे युवक को अपनी चपेट में लिया।
हादसे में घायल चंद्रशेखर पाण्डे (28) को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। उनकी उपचार के दौरान आज सुबह मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण कायम कर जांच में लिया है।