सड़क हादसे में चालक सहित दो की मौत, चार घायल
गुजरात में बनासकांठा जिले के धानेरा क्षेत्र में आज सड़क हादसे में चालक और महिला की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-21 15:25 GMT
पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के धानेरा क्षेत्र में आज सड़क हादसे में चालक और महिला की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि धानेरा-सांचोर राजमार्ग पर सुबह ट्रक और जीप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
हादसे में राजस्थान से गुजरात की ओर आ रही जीप पर सवार राजस्थान के पीथापुरा निवासी चालक मफाखान मुसला (40) और गीताबेन माजीराणा (30) की मौके पर मौत हो गयी। हादसे में घायल अन्य चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।