बस की चपेट में आने से दो की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज मैहर में देवी शारदा के दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों की बस की चपेट में आने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 17:36 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज मैहर में देवी शारदा के दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों की बस की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोठी सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल से सोनू वर्मा और नरेन्द्र वर्मा मैहर में देवी शारदा के दर्शन के लिए जा रहे थे।
तभी एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये दोनों ही युवक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले थे।