पाकिस्तान में विस्फोट से दो मरे, 9 घायल
पाकिस्तान में दक्षिण-पश्चिम इलाके के चमन में ताज रोड पर शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-28 23:09 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दक्षिण-पश्चिम इलाके के चमन में ताज रोड पर शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका अत्याधुनिक विस्फाेटक उपकरणों के जरिए किया गया। उपकरण सड़क के किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाये गये थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गई।
डान अखबार के अनुसार इस हादसे में जेयूआई-एफ के केन्द्रीय नेता मौलाना हनीफ गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है। किसी समूह ने फिलहाल इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।