यूपी के चंदौली में ट्रॉली पलटने से दो की मौत, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित नौगढ़ थाना क्षेत्र के पास सोमवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई

Update: 2024-01-30 09:34 GMT

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित नौगढ़ थाना क्षेत्र के पास सोमवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, दस लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि चंदौली स्थित नौगढ़ थाना क्षेत्र के पास मजदूरों का दल जंगल में काम कर रहा था। काम करके लोग घर लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस के साथ चकिया विधायक कैलाश आचार्य और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव भी पहुंचे।

Full View

Tags:    

Similar News