इराक में आईएस के दो आतंकवादी मारे गए
इराक की राजधानी बगदाद के पास एक सैन्य अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-18 02:47 GMT
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के पास एक सैन्य अभियान में शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मारे गए।
इराक की सेना ने यह जानकारी दी। इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ याहिया रसूल के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराकी सैनिकों ने सरकार समर्थित अर्धसैनिक हशद शाबी के लड़ाकों के साथ मिलकर बगदाद से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में तर्मियाह क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों की तलाश के लिए एक अभियान चलाया और दो आतंकवादियों को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि सैनिकों ने आईएस के एक अन्य आतंकवादी को भी घायल कर दिया, लेकिन वह भागने में सफल रहा और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।