सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आज एक ट्रक की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-15 17:49 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आज एक ट्रक की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदोर अहमदाबाद नेशनल हाईवे के करडावद बायपास पर एक अनियंत्रित ट्रक ने संजय (8) और उसकी चचेरी बहन नीथल (7) को कुचल दिया।
इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चे राखी मनाने अपने मामा के घर आये हुए थे। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।