जम्मू-कश्मीर में हिज़बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया
By : एजेंसी
Update: 2017-08-03 11:06 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के गोपालपोरा गांव में सुरक्षाबलों के अभियान में इन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, "मृतक आतंकवादियों के पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं।" उन्होंने कहा, "इनमें से एक आतंकवादी एक मई को कुलगाम के पोमबाई गांव में पांच पुलिसकर्मियों और बैंक के दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल था।"