दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर क्षेत्र से पुलिस ने देर रात गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-13 16:46 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर क्षेत्र से पुलिस ने देर रात गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर मधुरापुर गांव के समीप एक संदिग्ध वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी।
इस दौरान पुलिस ने कार से पचास किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
इस सिलसिले में कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में पंकज खुराना दिल्ली के रघुवीरनगर का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक की पहचान राजधानी के उत्तम नगर निवासी अमन शर्मा के रूप में की गयी है। तस्करों से पूछताछ की जा रही है।