बांकुरा में दो मालगाड़ियों की टक्कर, दुर्घटना इतनी गंभीर कि पलट गए इंजन
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में 25 जून रविवार तड़के बड़ी रेल दुर्घटना हुई;
बांकुरा। पश्चिम बंगाल के बांकुरा में 25 जून रविवार तड़के बड़ी रेल दुर्घटना हुई। दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। कई बोगियां पटरी ने नीचे उतर गईं. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
यह हादसा सुबह करीब 4 बजे घटित हुआ। ओंडा स्टेशन में दो ट्रेने आपस में टकरा गईं। यह टक्कर इतनी भयानक रही कि ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए। कहा जा रहा है कि टक्कर के वक़्त एक ट्रेन फुल स्पीड में थी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रेलवे ट्रैक और मालगाड़ियों को हुए भारी नुकसान को देखा जा सकता है। इस घटना के बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा रेल लाइन को बंद कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना में कितना नुकसान हुआ है और कितने हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।