बिहार में दो पक्षों के बीच गोलीबारी,  महिला समेत दो की मौत

बिहार में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरखंडी गांव में आज दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2018-04-07 13:41 GMT

खगड़िया।  बिहार में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरखंडी गांव में आज दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुराने विवाद को लेकर गांव के कुछ लोग एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी। इस घटना में एक पक्ष के राहुल यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि विजेन्द्र यादव घायल हो गये ।

वहीं, दूसरे पक्ष से रितो देवी (45) की भी गोली लगने से मौत हो गयी। घायल को आरंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस सिलसिले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ संबंधित थाना में अलग अलग मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News