ट्रैक्टर के नहर में पलटने से दो चालकों की मौत
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में नहर में ट्रैक्टर के पलट जाने से दो चालकों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-11 12:43 GMT
बगहा । बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में नहर में ट्रैक्टर के पलट जाने से दो चालकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के सेमरा थाना क्षेत्र के बेलवा चखनी गांव निवासी श्याम यादव (37) ट्रैक्टर से बगहा जा रहा था तभी बेलवा चखनी गांव के निकट नहर में ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में श्याम यादव की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जिले के गुरवलिया टोला निवासी अख्तर हुसैन (32) ट्रैक्टर से जा रहा था तभी भैरोगंज थाना क्षेत्र के बैठवलीया फाटक के निकट मोटरसाइकिल सवार को साइड देने के दौरान ट्रैक्टर नहर में गिर गया। इस दुर्घटना में अख्तर हुसैन की मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।