मथुरा में सीवर टैंक की सफाई के दौरान 2 लोगों की दम घुटने से मृत्यु

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में बुधवार को प्राइवेट सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान एक सफाईकर्मी समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है;

Update: 2019-08-28 23:28 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में बुधवार को प्राइवेट सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान एक सफाईकर्मी समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। आज दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे गोपालबाग में सुरेश भाटिया के सीवर टैंक की सफाई करने के लिए 24 वर्षीय सफाईकर्मी दीपक टैंक में उतरा और काफी देर तक बाहर नहीं आया । उसे देखने के लिए 25 वर्षीय ट्रैक्टर चालक विष्णु भी सीवर में उतर गया और वह भी बाहर नहीं आया। दोनों लोग जब बाहर नहीं आये तो ट्रैक्टर मालिक हरिओम भी सीवर में उतरा । तीनों के बाहर नहीं आने पर किसी प्रकार से कांटा डालकर निकाला गया तब तक दीपक निवासी बाल्मीक बस्ती कोसीकलां और विष्णु निवासी वाटरवक्र्स रामनगर कोसीकलां की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिक हरिओम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News