गरियाबंद में डूबने से दो की मौत
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक मासूम बच्ची और एक किशोरी की पानी में डूबने से मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 13:23 GMT
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक मासूम बच्ची और एक किशोरी की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भैंस मुड़ी में कल दोपहर दो साल की बच्ची तनुश्री खेलने के दौरान खेत स्थित कुएं में डूब गई। उसकी वहीं मौत हो गई। बच्ची के माता-पिता पास ही में खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
इसी क्षेत्र में ग्राम मुड़ागांव निवासी माधुरी नेताम (15) खेत के मेड़ से होकर बहते पानी में नहा रही थी। मिर्गी की बीमारी से पीड़ित माधुरी इसी दौरान पानी में डूब गई। अमलीपदर पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर लिया है।