शादी समारोह में जहरीली शराब पीने से दो की मौत
उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के धनारी क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-17 11:04 GMT
सम्भल। उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के धनारी क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्राें ने सोमवार को बताया कि ग्राम नगला चतुर्भुजपुर में कल्यान के घर रविवार को विवाह समारोह में रात्रिभोज का कार्यक्रम चल रहा था कि इस बीच खाना खाने के दौरान कुछ व्यक्तियों ने शराब का सेवन किया।
इसी दौरान अचानक तोफी और रूमाल की तबीयत खराब हो गई जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया है कि मृत व्यक्तियों के शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारण की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।