टैंकर पलटने से दो की मौत
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह पानी का एक टैंकर पलटने से दो लोगोें की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 14:54 GMT
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह पानी का एक टैंकर पलटने से दो लोगोें की मौत हो गई।
रहटगांव थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि इंदौर–बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 पर ग्राम नांदवा के पास पानी का एक टैंकर पलट गया।
उन्होंने बताया कि टिमरनी बैतूल रोड़ पर नांदवा के पास राजमार्ग पर खंभे लगाने का कार्य चल रहा है।
यहां साईड से कच्ची पुलिया बनाई गई थी।
पुलिया पर से गुजर रही ट्रेक्टर-ट्राली के साथ पानी का टैंकर लगा हुआ था जो अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में वहां काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान हरदा के सोडलपुर निवासी कैलाश और दूसरे की पहचान विदिशा निवासी भारत के रूप में हुई है।