तालाब में डूबने से दो की मौत
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में तालाब में नहाते समय आज दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 15:14 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में तालाब में नहाते समय आज दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार बनकट गांव निवासी मैनुद्दीन का नौ वर्षीय पुत्र कैफ और मोहम्मद अली की छह वर्षीय पुत्री शबा तथा शैफुद्दीन की आठ वर्षीय पुत्री नरगिस सुबह गांव में ही स्थित तालाब में स्नान करने के लिये गए थे।
स्नान करने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए।
वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने नरगिस को तो बचा लिया लेकिन कैफ और शबा डूब गये।
दोनों बच्चों के शव पानी से निकाल लिये गए हैं।