दुपहिया वाहन और कार की टक्कर में तीन मृत
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में कार और दुपहिया वाहन की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 15:55 GMT
खरगोन । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में कार और दुपहिया वाहन की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
कसरावद थाना पुलिस के अनुसार कसरावद मंडलेश्वर रोड पर यहां से 4 किलोमीटर दूर कार तथा दुपहिया वाहन की टक्कर में कल शाम दुपहिया वाहन पर सवार 40 वर्षीय दयानंद वास्कले, 38 वर्षीय उसकी पत्नी सेवंती बाई तथा 45 वर्षीय रिश्तेदार मोना बाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
वह सभी अपने गृह ग्राम महेश्वर थाना क्षेत्र के समसपुरा से खरगोन स्थित एक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देख कर वापस लौट रहे थे।