नोएडा में पेड़ से लटकी मिली दो सगी बहनों की लाश
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके के बरौला गांव में आज सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटकी हुई दो सगी बहनों की लाश मिली है;
नोएडा । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके के बरौला गांव में आज सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटकी हुई दो सगी बहनों की लाश मिली है।
Bodies of two minor girls found hanging from a tree in Noida's Sector-49 pic.twitter.com/NeGxkzU5DE
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लक्ष्मी (18) और निशा (13) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्चियों को उनके सभी रिश्तेदार अक्सर परेशान किया करते थे उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या की है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सुबह थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली थी कि बरौला गांव के बाहर दो लड़कियों के शव लटके हुए हैं सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पेड़ से उतार लिया और दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक लड़कियों की मां का आरोप लगाया है, उनके ही सगे रिश्तेदार उनकी लड़कियों को काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। उन्होंने ही दोनों लड़किओं की हत्या कर शव को रिश्तेदार नंदोई व उनके भतीजो ने घटना को अंजाम दिया है।
मृतक लड़कियों की मां राजेंद्र देवी का कहना है कि उसके रिश्तेदार ऋषि,बब्लू, रवि और रोहित उनके घर पर रात को आते थे और कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके है।
उनका कहना हैं कि हमें नहीं पता था कि वो सच में हमारी बेटियों की हत्या कर देगें , लेकिन जब सुबह पुलिस ने हमारे घर के गेट को खटखटाया और घटना के बारे में बताया तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।