बिहार :चोरी के ट्रक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस ने आज चोरी के ट्रक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-02-28 17:59 GMT

भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस ने आज चोरी के ट्रक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

नवगछिया के पुलिस उपाधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने यहां बताया कि अररिया जिले के रानीगंज से ट्रक चुराकर अपराधियों के भागने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के निकट सघन जांच अभियान शुरू की।
इस दौरान दो अपराधी मोहम्मद इसराइस एवं मो. शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

श्री रंजन ने बताया कि चोरी के ट्रक को जब्त कर लिया गया। उनके पास दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये। इसकी सूचना अररिया पुलिस को दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों अपराधी अररिया जिले के रहनेवाले हैं।

 

Tags:    

Similar News