बंदकू और कारतूस के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में पूर्णिया जिले के मोहनपुर आउट पोस्ट से पुलिस ने आज दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-24 02:07 GMT
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के मोहनपुर आउट पोस्ट से पुलिस ने आज दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गश्त के दौरान ढोलबज्जा-लालगंज सड़क पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी। पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड बंदूक और चार कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बलवीर यादव और संतोष कुमार के रूप में की गयी है। दोनो नवगछिया के धोबिनिया गांव के रहने वाले हैं।गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।