राजनांदगांव में दो कोरोना संक्रमितों की मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की आज यहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-03 16:11 GMT
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की आज यहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार दोनों ही मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले सप्ताह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां सुबह उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी। जिले में अब तक करीब 24 लोगों की वैश्विक महामारी के चलते मौत हुई है। इधर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन द्वारा एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।