नागरिकों की मौत पर महबूबा ने दिये जांच के आदेश

 जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सेना की कथित गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिये हैं

Update: 2018-01-28 13:41 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सेना की कथित गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिये हैं। 

उन्होंने अाज ट्वीट कर कहा 'शोपियां में आज दो नागरिकों की मौत पर दुखी हूं। मैंने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये है जिसे 20 दिन में पूरा करने के लिए कहा गया है। मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।'

 महबूबा ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात कर नागरिकों के मारे जाने पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की हत्या से घाटी में शांति बहाल करने को लेकर जारी राजनीतिक प्रक्रिया में अड़चनें आ सकती हैं।

रक्षा मंत्री ने महबूबा को आश्वस्त किया वह इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट लेकर सख्त कार्रवाई करेंगी और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो यह भी सुनिश्चित करेंगी।

Tags:    

Similar News