भागलपुर में दो बच्चों की डूबकर मौत
बिहार के भागलपुर जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 11:53 GMT
भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव के निकट कल रात करमा- धरमा पूजा के लिए फूल लेकर घर लौट रहा विक्की कुमार (11) पानी से भरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि जिले के गौराडीह थाना के मोहनपुर गांव निवासी प्रवेश कुमार (10) कल रात पूजा मे शामिल होने के लिए अपने दोस्त के घर जा रहा था, तभी अंधेरे की वजह से वह बरसाती नदी में गिर पड़ा। इस दुर्घटना में प्रवेश की डूबकर मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आज भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।