तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत

गुजरात में मोरबी जिले के टंकारा क्षेत्र में आज तालाब में डूब जाने से दो बालकों की मृत्यु;

Update: 2019-08-20 15:38 GMT

मोरबी। गुजरात में मोरबी जिले के टंकारा क्षेत्र में आज तालाब में डूब जाने से दो बालकों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने कहा कि हणमतिया गांव में दो बच्चे तालाब के पास सुबह खेलते खेलते गहरे पानी में डूब गए। पानी में डूब जाने से दोनों की मौके पर मृत्यु हो गयी।

मृतकों की पहचान इसी गांव के निवासी टूटाभाई के पुत्र रवि (6) और प्रतापभाई के पुत्र सुरेश (6) के रूप में हुयी है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है और जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News