मकान की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला तहसील के काकनवानी गांव में आज एक मकान की दीवार गिरने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-06 22:39 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला तहसील के काकनवानी गांव में आज एक मकान की दीवार गिरने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में लगातार बारिश के बीच काकनवानी गांव में यह हादसा हुआ। हुकिया निनामा नाम के व्यक्ति के मकान की दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर आयुष (एक साल) और पायल (7 साल) की मौत हो गई।