कौशांबी में डायरिया से दो बच्चों की मौत, कई बीमार
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की सिराथू तहसील क्षेत्र के दरियापुर मझी यावा गांव में डायरिया के कारण दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक बीमार बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 19:22 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की सिराथू तहसील क्षेत्र के दरियापुर मझी यावा गांव में डायरिया के कारण दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक बीमार बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने कहा दरियापुर मंडावा गांव में डायरिया से 11 साल की कल्पना और नौ साल के पिंटू की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रभावित बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई है । बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि बीमार बच्चों के इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने डायरिया प्रभावित इलाके में लोगों को सावधानी बरतने की सलहा दी गई है।