झोपड़ी में आग लगने के कारण दो बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश के सागर संभाग के तहत आने वाले दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में झोपड़ी में आग लगने के कारण दो बच्चों की जलने के कारण मौत हो गई;

Update: 2018-01-24 14:48 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर संभाग के तहत आने वाले दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में झोपड़ी में आग लगने के कारण दो बच्चों की जलने के कारण मौत हो गई। जबेरा थाना प्रभारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि जबेरा थाने के तहत आने वाले करणपुरा गांव में बीती रात खेत में बनी झोपडी में आग लग गई।

इस वजह से सोहनी गौड (8) और सुनैना गौड (ढाई वर्ष) की मौत हो गई। घटना के वक्त बच्चियों के माता पिता खेत में कुछ दूरी पर किसी काम से गए थे। तभी देखा की घासपूस से बनी झोपड़ी में आग लग गयी और वे बच्चों को बाहर नहीं निकाल सके।

जबेरा से आठ किलोमीटर दूर इस गांव में बच्चियों के माता पिता खेत पर रखवाली का कार्य करते थे। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
 

Tags:    

Similar News