म्यांमार में कोरोना के दो मामलों की पुष्टि

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से भारत का पड़ोसी देश म्यांमार भी अछूता नहीं है और यहां पहली बार इसके संक्रमण के दो मामले सामने आए;

Update: 2020-03-24 08:29 GMT

नैप्यीदा । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से भारत का पड़ोसी देश म्यांमार भी अछूता नहीं है और यहां पहली बार इसके संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं।

म्यांमार टाइम्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि म्यांमार के एक 26 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया है जो हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा करके लौटा था। इसके अलावा एक 36 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उसे अलग रखा गया है, इसके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड भी है।

म्यांमार में कोरोना के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद इनके नमूनों को थाईलैंड में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा।

 

Tags:    

Similar News