राजस्थान में डूबकर दो भाई की मौत
राजस्थान में झाालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के मांडवी गांव में आज एनीकट में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 16:08 GMT
झालावाड़ ।राजस्थान में झाालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के मांडवी गांव में आज एनीकट में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गांव केे हेमराज मेघवाल (10) एवं दशरथ (12) बकरियां चराने के लिए गए थे और एनीकट में नहाते समय डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक दोनों बगदूराम मेघवाल के बेटे थे और उनके शव पानी से निकाल कर पोस्टपार्टम कराया गया है एवं शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
राजस्थान में