प्रतिबंधित नोटों के साथ दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की नीमच जिला पुलिस ने 500 रु के बन्द हो चुके 199 नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-28 15:27 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश की नीमच जिला पुलिस ने 500 रु के बन्द हो चुके 199 नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
केंट पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम जनकपुर के दिनेश बैरागी तथा ग्राम कुंडला के उगम सिंह की बाइक रोक कर ली गई तलाशी के दौरान 500 रु के 199 प्रतिबंधित नोट बरामद कर जब्त किए गए।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ये नोट घर की अलमारी में रख कर भूल गए थे और अब इन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नीमच शाखा में लेकर जाना चाहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।