नेपाली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार
नेपाल की सीमा से लगे बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पनटोका बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के निकट से कल देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने छह लाख के नेपाली करेंसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-13 14:41 GMT
रक्सौल। नेपाल की सीमा से लगे बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पनटोका बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के निकट से कल देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने छह लाख के नेपाली करेंसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी के कमांडेंट सोनम चेरिंग ने आज यहां बताया कि गश्त के दौरान बल के जवानों ने मोटरसाईकल सवार दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में बीओपी के निकट देखा ।
जवानों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तब वे भागने लगे जिन्हें पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
श्री चेरिंग ने बताया कि इन तस्करों के पास से छह लाख का नेपाली करेंसी बरामद किया गया है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का आशीष कुमार और नेपाल के परसा का रहने वाला विजय पटेल शामिल हैं।