अहमदाबाद स्टेशन से अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आज अवैध शराब के साथ दो लोगों गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-02 16:22 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आज अवैध शराब के साथ दो लोगों गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुबह प्लेटफार्म संख्या- नौ पर थैले लेकर पैदल जा रहे दो लोगों की तलाशी ली गयी। इस दौरान उनके थैलों से अवैध शराब की 48 बोतलें जब्त की गयीं और दोनों को पकड लिया गया। जब्त शराब की कीमत 18 हजार 423 रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की पहचान शिवम बी. वाघेला (19) और मनीष आर. गुप्ता (21) के रूप में हुयी है। पुलिस मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ कर रही है।