अलवर में गौ तस्करी के शक में हत्या मामले में दो गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले में गौतस्करी के शक में हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों काे गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-07-21 16:05 GMT

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में गौतस्करी के शक में हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों काे गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलावड़ा लालवंडी मार्ग पर गौतस्करी के शक में लाेंगो ने कल अकबर को पीट पीट कर मार डाला था। इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई तथा हत्यारों की पहचान करने पर परमजीत और धमेंन्द्र यादव को पकड़ लिया।

पुलिस सूत्राें के अनुसार कल देर रात अलावड़ा लालवंडी रोड पर ग्रामीणों ने गायों को पेदल ले जा रहे हरियाणा के अकबर खान और असलम को पकड़ा तथा मारपीट की। ग्रामीणाें ने अकबर खान को घायल कर दिया जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई जबकि असलम वहां से फरार हो गया। गौतस्कर गायों को हरियाणा में गोकशी के लिए ले जा रहे थे।

मृतक पर 2014 में पुलिस में गौतस्करी का मुकदमा भी दर्ज हुआ था तथा वह इस मुकदमें में वांछित था। इस घटना को मॉब लिंचिग से जोड़कर देखा जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News