महिला की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार
झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन कला गांव में एक महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;
गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन कला गांव में एक महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रजौन कला गांव 01 मई 2019 को ललिता देवी की हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करती रही।
श्री वर्णवाल ने बताया कि इस क्रम में पुलिस को आज कामयाबी मिली और मामले में संलिप्त मृतका के जेठ दिलीप मांझी एवं सीताराम मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोली पूर्व की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।