ट्रक से कुचल कर ढाई वर्षीय बच्ची की मौत

सीओ लोनी आफिस से चंद कदमों की दूरी पर मंगलवार देर शाम ट्रक से कुचल कर ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने पहले सड़क जाम कर हंगामा किया, फिर ट्रक में आग लगा दी

Update: 2017-03-16 18:14 GMT

गाजियाबाद।  सीओ लोनी आफिस से चंद कदमों की दूरी पर मंगलवार देर शाम ट्रक से कुचल कर ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने पहले सड़क जाम कर हंगामा किया, फिर ट्रक में आग लगा दी।

पुलिस ने लाठी भांज कर लोगों को तितर बितर किया। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिसबल तैनात है। सवा घंटे तक चले हंगामे के दौरान पुलिस को रूट डायवर्ट कर गाड़ियों को निकालना पड़ा। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है। मुरादनगर निवासी टेंपो चालक शौकीन, पत्नी मदीना और बेटी रानी (ढाई) के साथ मोटरसाइकिल से मंगलवार सुबह मुस्तफाबाद कालोनी निवासी अपनी बुआ हसीना के घर सगाई समारोह में आए थे।

शाम करीब साढ़े सात बजे वह लोनी बाजार से सामान खरीदने जा रहे थे। जब वह गाजियाबाद रोड स्थित सीओ आफिस से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचे तो पीछे से आए ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे शौकीन पत्नी और बच्ची समेत सड़क पर गिर गए। हड़बड़ाहट में चालक ने ट्रक समेत भागने का प्रयास किया तो बच्ची की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई, जबकि मदीना के पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।

दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खोलने, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। कुछ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।

सवा घंटे तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर बितर कर दिया। भीड़ के हटने पर पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम को भेजा। साथ ही आग बुझाकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। लोनी कोतवाली एसएचओ ओपी चौधरी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर ली है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।  

Tags:    

Similar News